Diwali Wishes in Hindi
दीप जगमगाते रहे, आपके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने, सब यूँ ही मुस्कुराते रहे
शुभ दीपावली
दीप जलते जगमगाते रहे,
आप हमें और हम आपको याद आते रहे
जब तक ज़िंदगी है, दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
शुभ दीपावली
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, सुख समृद्धि से भर जाये आपका घर-बार
जीवन में आये खुशियां अपार, हमारी शुभकामनाये करे स्वीकार
पटाखों की आवाज़ से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको ये दिवाली का त्यौहार
चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ|
जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली |
तमाम जहां जगमगाया, फिर से रोशनी का त्यौहार,
दिवाली आया कोई तुमको हमसे पहले ना दे दे बधाई
इसलिए यह पैगाम ये मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया|
दिवाली की शुभकामनाएँ..
मुस्कुराते हंसते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर सभी,
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना।
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपका जीवन खुशियों से भरा रहे,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर सदा लक्ष्मी मां का आगमन रहे।
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली !
शुभ दीवाली !
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाए
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
हैप्पी दिवाली इन एडवांस
आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये
दीपो का ये त्यौहार लाया है खुशियां हज़ार
मुबारक हो आप सबको दीपावली का ये त्यौहार
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पर लाली हो
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो
हर घर में हो उजाला आये ना रात काली
हर घर में मने खुशियां हर घर में दिवाली हो
दिवाली है रौशनी का त्यौहार , लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृद्धि की बहार, समेट लो सारी खुशियां , अपनों का साथ और प्यार
मुबारक हो आप सभी को दिवाली का त्यौहार
Diwali Wishes in English
Sun glows for a day; Candle for an hour; Matchstick for a minute; But a wish glows forever. Here is my wish for a…. Glowing Diwali and glowing life!
Happy Diwali
Open your doors to the footsteps of Lakshmi,
Open your mind to the wisdom of Ganesha
And open your inbox to the wishes of a friend.
Sending you loads of hugs and goodwill.
A very happy and memorable Diwali to you all!
Happy Deepawali 2020
May the colors of Rangoli fill your life with vibrant joys!
This is the brightness of candles illuminating your path of success!
May the blessings of Lord Ganesha fill your life with happiness!
Sending you my best wishes for Deepavali 2020
Happy Diwali, hope the light of this festive period shines in your life forever.
Let’S Not Forget Our Nature This Diwali, Celebrate An Eco-Friendly Diwali.
I wish everyone a joyous Diwali celebration and a healthy year ahead that allows us to cast off all negative feelings and carry on with a positive spirit to spread our collective lights in service to our community.
May The Millions of Lamps Illuminate Your Life With Endless JOY, LOVE, PROSPERITY, HEALTH, WEALTH AND HAPPINESS. Wish u and your family a HAPPY DEEPAWALI
May the divine light of diwali diyas spread peace, prosperity, happiness and good health to your life
To all the families gathering together this Diwali to reflect on all the blessings of the past year, I wish you a joyous celebration Happy Diwali
May Ganpati Bappa Take away all your troubles and bless you with immense happiness and prosperity Shubh Deepawali
Happy Diwali – On this auspicious festival of lights may the glow of joy, prosperity and happiness illuminate your days in the year ahead
Happy Diwali – Please receive our simple Gift of “WISH” wrapped with “LOVE” tied with “CARE” and sealed with “PRAYER” to keep “YOU” and YOUR Family safe and healthy
Paying respects to the Gods, Decorating for them the Thali
This is what the occasion all about, this is the spirit of Deepawali
Diwali brings the light that gives hope over despair, may your spirit be uplifted as you look forward to good times ahead
May this Diwali come up with a beautiful beginning and fresh hope
Bright days and new dreams wish you a very Happy Deepawali
Diwali is the festival of lights, May this divine festival removes all darkness from your life Happy Diwali
A Diya for home, A Diya for prosperity
A Diya for hard work and determination
Let’s light up new India by empowering the hops of a billion aspirations
Wish you and your family and a very happy and prosperous Diwali 2020
Rejoice on this blessed occasion by spreading joy with your friends and loved ones
May every lamp that will lit on the evening of Diwali
Brings joy and prosperity to you and your family Happy Diwali 2020